बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज में नहीं मिली कार तो ससुराल वालों ने विवाहिता को जिंदा जलाया, मौत

छपरा में दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को जिंदा जला दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दहेज के लिए हत्या
दहेज के लिए हत्या

By

Published : Mar 30, 2021, 9:52 PM IST

छपरा: रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल नवादा गांव में ससुराल वालों ने दहेज में कार नहीं मिलने पर महिला को जिंदा जला दिया. मंगलवार को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतिका बाल नवादा गांव निवासी विकास कुमार सिंह की पत्नी मनीषा कुमारी थी. जिसकी चार माह पहले शादी हुई थी.

मृतिका के परिवार वालों के अनुसार, उसकी हत्या मारपीट और जलाकर की गई है. पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर 2020 को तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई गांव निवासी ललन प्रसाद सिंह की पुत्री मनीषा की शादी रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल नवादा गांव निवासी वासुदेव सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के समय मनीषा के पिता दहेज में अपनी औकात के हिसाब से बाइक दी थी.

ये भी पढ़ें- छपरा में बीच बचाव करने गए शख्स की पीट-पीटकर हत्या

लेकिन उसके ससुराल वाले चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे. इसी बात को लेकर पति और ससुराल वाले महिला को प्रताड़िता करते थे और अब उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details