छपरा: सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द टोले के लहमारी गांव में बीती देर रात्रि हथियार बंद अपराधियों ने वकील मियां के घर पर डकैती के दौरान विरोध करने पर उनकी बहू को गोली मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.
अपराधियों द्वारा उसके सिर में गोली मारी गई थी. इस वारदात की जानकारी मिलते ही दाउदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द टोले के लहमारी गांव निवासी वकील मियां की पुत्रवधू और मुर्तुजा अंसारी की 28 वर्षीय पत्नी रेशमा खातून बताई गई हैं. इस सम्बंध में पीड़ित परिजनों के द्वारा दाउदपुर थाना में आवेदन दिया गया है, जबकि मृतका के मायके वाले ससुराल वालों के ऊपर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन, महीने के अंत तक पटना एम्स में शुरू हो सकता है ट्रायल
जानकारी के अनुसार लहमारी गांव निवासी वकील मियां के घर बीती देर रात सभी सदस्य सोये थे. तभी चार अपराधी हथियार के बल परिजन को नींद से उठाकर उनके कनपट्टी पर पिस्टल भिड़ाकर लूट पाट करने लगे. इसका रेशमा खातून की ओर से विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. बताते चलें कि उक्त महिला का पति मुर्तुजा अंसारी एक माह पूर्व सऊदी से घर आया था. अपराधियों ने मुर्तुजा से 30 हजार हजार नकद और कीमती आभूषण लूट लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में मृतका के भाई खैरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी राजा अंसारी के द्वारा उसके ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा मृतका के पति मुर्तुजा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृत महिला अपने पीछे 5 वर्ष की एक बेटी के साथ दुधमुंहा बच्चा छोड़ गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वारदात किसी पूर्व के विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.