छपराः बिहार के छपरा में एक विवाहिता ने अपनेप्रेमी के साथ शादीरचा ली. महिला को एक बच्चा भी है. इसके बावजूद उसने अपने प्रेमी के साथ ही रहने का फैसला लिया. यह मामला मकेर थाना क्षेत्र की है. लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के पंकज मांझी का एक शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लुका छुपी कर प्यार करने का यह सिलसिला काफी समय से चल रहा ता. बीते दिनों ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. उसके बाद दोनों की शादी करा दी.
ये भी पढ़ेंःप्रेमी की शादी में प्रेमिका ने काटा बवाल, जमकर हुई लात-घूंसों और कुर्सियों की बरसात
ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ पकड़ लियाः जानकारी के अनुसार युवक महिला के प्यार में इस कदर आगे बढ़ चुका था कि उससे मिलने उसके घर तक पहुंच गया. बताया जाता है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आखिरकार परिजनों ने दोनों को एक साथ एक कमरे में पकड़ा लिया. इसके बाद महिला के मायके और ससुराल वालों को बुलाया गया. दोनों पक्ष ने एक दूसरे से शिकायत की. इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने महिला की से भी बातचीत की. महिला ने भी युवक के साथ प्यार करने की बात कही और उसी के साथ रहने को राजी हो गई.
महिला के पहले पति के घर वालों ने रख लिया बच्चाः इसके बाद लड़का की राय जानी गई. लड़के ने भी अपनी रजामंदी दे दी. इसके बाद दोनों परिवार की सहमति से महिला की शादी गांववालों ने लड़के के साथ कर दी. महिला को एक वर्ष का एक पुत्र था, जो उसके ससुराल वालों ने रख लिया. प्रेम-प्रसंग की इस अनोखी शादी देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. वहीं शादी को लेकर प्रेमी युगल की सहमति से शादी के कागजात बनाए गए और महिला अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई. इस शादी को लेकर समाज मे कई तरह की चर्चा की जा रही थी.