बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Wife Murde in Chhapra : इसलिए पत्नी को मार डाला, सबूत मिटाने के लिए हाथ-पैर बांध नदी में छिपाया शव

Saran News सारण जिले की तरैया पुलिस ने सुहागपुर दियारा क्षेत्र में नदी से महिला का शव बरामद (Woman killed for dowry in Chapra ) किया है. महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव खोजा. महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया, वहीं ससुराल वालों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है.

chapra
chapra

By

Published : Feb 2, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 5:36 PM IST

छपरा (सारण):बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में दहेज के लिए कथित रूप से एक महिला की हत्या कर (Woman killed for dowry in Chapra ) दी गयी. सूचना मिलने के बाद तरैया थाने की पुलिस ने सुहागपुर दियारा क्षेत्र में गोताखोरों की मदद से नदी से शव बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः Chapra News: छपरा में कमरे से महिला की लाश बरामद, परिजनों का आरोप- दहेज के लिए पति ने मार डाला

शव गायब करने का आरोपः मृतका तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव निवासी विश्वकर्मा राय की पत्नी सीता देवी बताई जाती है. उसकी उम्र करीब 24 वर्ष थी. मृतका के मायके वालों को बेटी के गायब होने की सूचना मिली. जिसके बाद सीता देवी के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और खोजबीन शुरू की. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. उन्होंने महिला के ससुराल वाले पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को गायब करने का आरोप लगाया.

गंडक नदी से मिली लाश :पुलिस ने अपनी तफ्तीश के दौरान कई लोगों से पूछताछ की. दियारा में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान गोताखोरों द्वारा गंडक नदी में सीता देवी का शव बरामद किया गया. सीता देवी के हाथ पैर बंधे हुए थे और बालू के बोरियों से शव को लपेटा गया था. पुलिस ने सीता देवी के मायके वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है.



पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ाः ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है. महिला के आसपास वालों का भी कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है. ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाये. घटना के बाद मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details