बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News : करंट लगने से एक महिला की मौत, खेत में गिरा था 11 हजार वोल्ट का तार - ETV bharat news

छपरा करंट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला खेत में काम करने गई थी. खेत में 11000 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था. पढे़ं पूरी रिपोर्ट...

महिला की करंट लगने से मौत
महिला की करंट लगने से मौत

By

Published : Feb 21, 2023, 11:09 PM IST

छपरा:बिहार के छपरामें करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. महिला खेत में (woman died due to current) काम करने गई थी. वहां पहले से 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था. गेहूं का खेत होने से तार नहीं दिखा और करंट लगने से महिला की मौत हो गई. घटना छपरा के गड़खा प्रखंड की है. मृतका की पहचान गरखा प्रखंड स्थित चिन्तामण गंज निवासी भुवन राय की पत्नी मीरा देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें : Saran Crime: छपरा में स्कूल में घुसकर शिक्षिका को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

खेत में काम करने गई थी महिला: मीरा देवी जब बहुत देर तक अपने घर नहीं लौटी तो घर वालों को चिंता हुई. उनकी खोजबीन शुरू की. घरवाले जब खेतों की तरफ गए. लोगों ने देखा कि मीरा देवी का शव खेत में पड़ा है. 11हजार वोल्ट का तार भी वहां पड़ा हुआ है. उसके बाद परिजनों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी. वहां की बिजली काटी गई. उसके किसी तरह शव को उठा कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

"खेत में गेहूं लगा हुआ था. तार गेहूं के खेत में गिरा हुआ था. जिसे वह देख नहीं पायी. करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई."- भुवन राय, पति

खेत में लोगों की जुटी भीड़: मृतका कि उम्र 50वर्ष की थी. परिजनों ने बताया कि वो कुछ काम से खेत के तरफ़ गई थी. जहां पहले से 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था. उसे गेहूं का खेत होने से तार नहीं दिखा और स्पर्धा घात से मौत हो गई. स्थानीय लोगों कही कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details