बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में करंट लगने से महिला की मौत, दो बच्चे झुलसे

हादसे के बाद महिला बुरी तरह झुलस गई थी, जिसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. महिला के दोनों बच्चे घायल हो गए थे, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज चल रहा है.

By

Published : Jan 21, 2021, 11:04 PM IST

करंट लगने से महिला की मौत
करंट लगने से महिला की मौत

छपरा: बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि महुआवा टोला गांव निवासी साहेब राय की 35 वर्षीय पत्नी कांति देवी अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए लाला टोला गांव गयी हुई थी. चिकित्सक के घर से वापस आने के दौरान ही 11 हजार वोल्ट का तार कांति देवी के उपर गिर गया. इस दुर्घटना में करंट लगने से महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

करंट लगने से महिला की मौत

यह भी पढ़ें -पटना: AIIMS में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, 8 नए मामले आए सामने

कोरिया पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादव ने बताया कि महिला गरीब परिवार से आती है. इसलिए इस के दाह संस्कार के वास्ते आर्थिक मदद दी गई. वहीं घटनास्थल पर नगरा प्रखंड के वीडियो श्रीनिवास, खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ उपस्थित मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details