छपरा: बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि महुआवा टोला गांव निवासी साहेब राय की 35 वर्षीय पत्नी कांति देवी अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए लाला टोला गांव गयी हुई थी. चिकित्सक के घर से वापस आने के दौरान ही 11 हजार वोल्ट का तार कांति देवी के उपर गिर गया. इस दुर्घटना में करंट लगने से महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.