छपरा: जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत कोठिया गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी अशोक मांझी की 31 वर्षीय पत्नी शिव कुमारी देवी के रूप में की गई है.
छपरा: करंट लगने से महिला की मौत, पसरा मातम - छपरा समाचार
जिले में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों के घर मातम पसर गया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है.
![छपरा: करंट लगने से महिला की मौत, पसरा मातम woman died due to electric shock](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:12:58:1604889778-bh-sar-krentsemaut-eid-bh-10022-09112020042306-0911f-1604875986-97.jpg)
करंट लगने से मौत
इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि महिला घर पर कुछ घर-गृहस्थी का काम कर रही थी. इस दौरान महिला बल्ब जलाने गई और उसे करंट लग गया. परिजन महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने इलाज किया. इसके साथ ही बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां रास्ते में शिव कुमारी देवी की मौत गई.
परिजनों में पसरा मातम
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद से महिला के घर मातम पसरा हुआ है.