सारण: छपरा रेलवे लाइन के पास सोमवार की रात करीब दो बजे एक महिला का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना खैरा पुलिस ने छ्परा कचहरी जीआरपी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
सारण: अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद, पुलिस बोली- चाकू से की गई है हत्या - छपरा रेलवे लाइन से शव हुआ बरामद
जीआरपी पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इस महिला की कहीं और हत्या करके रेलवे लाइन के किनारे लाकर फेंक दिया गया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर महिला की पहचान के लिए रख लिया है.
चाकू से किया गया हमला
जीआरपी पुलिस ने बताया की खैरा स्टेशन के बगल में रेलवे लाइन के किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ है. जिसकी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. महिला की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि महिला के गर्दन पर चाकू से कई बार हमला किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
जीआरपी पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इस महिला की कहीं और हत्या करके रेलवे लाइन के किनारे लाकर फेंक दिया गया होगा. उन्होंने कहा कि देखने से यह महिला किसी साधारण ग्रामीण घर की लग रही है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर महिला की पहचान के लिए रख लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.