बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: छेड़खानी से परेशान महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी - छपरा का दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र

छपरा के अवतार नगर थाना क्षेत्र में छेड़खानी से तंग आकर एक महिला ने अपनी जान दे दी. महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. छेड़छाड़ की शिकायत महिला ने थाने में भी की थी. मामले की जांच चल ही रही थी कि शनिवार को महिला ने खुदकुशी कर ली.

suicide in chapra
suicide in chapra

By

Published : Jan 10, 2021, 7:39 PM IST

सारण (छपरा): महिलाओं की सुरक्षा की चाहे कितनी भी बातें की जाय. लेकिन आज भी महिलाएं खुदको सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. भगवानपुर गांव में छेड़खानी से तंग आकर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: अधिकारियों ने गंगाजल उद्वह योजना का किया निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

महिला ने की आत्महत्या
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि महिला को गांव के एक युवक के द्वारा परेशान किया जाता था और उसके द्वारा लगातार उस महिला के साथ छेड़खानी की जा रही थी. छेड़खानी करने वाला युवक दबंग किस्म का था. जिसके कारण महिला के घर वाले उससे डरते थे. मामले की शिकायत महिला ने अवतार नगर थाना में की थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी तभी बीते शनिवार को फिर महिला के साथ छेड़खानी की गई. जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी.

पुलिसिया जांच जारी
जहरीला पदार्थ खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. उसकी बिगड़ती स्थिति को देखकर परिजन उसे लेकर दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र गए. लेकिन तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details