बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झगड़े से तंग आकर पत्नी ने दिया पति को जहर, गंभीर स्थिति में छपरा अस्पताल में भर्ती - छपरा क्राइम न्यूज

सारण जिले के कोपा थाना (Chapra Crime News) क्षेत्र में पति के रोज रोज झगड़े से तंग आकर पत्नी ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया कि पति की जान पर बन आई. उसके चलते अब पति की हालत गंभीर हो गई है. घरवाले उसे अस्पताल लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है. पढ़ें पूरी खबर-

Chapra Crime News
Chapra Crime News

By

Published : Jul 23, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 6:48 AM IST

छपरा: सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर महिला के द्वारा पति को भोजन में जहर मिलाकर खिला (wife gave poison to husband in Saran) दिया. जिसके बाद वह बच्चों के संग फरार हो गई. अब पति छपरा सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. मामला छपरा जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर टोला गांव का है. वहीं, जहरीला पदार्थ खाने से अचेत युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें-'नौकरी लगी तो बेवफा हो गई'.. पत्नी बोली- 'वो शक करता है इसलिए...'


छपरा सदर अस्पपात में इलाज जारी: युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के उत्तर टोला निवासी स्वर्गीय जगलाल चौधरी के पुत्र अनंत चौधरी (30 वर्ष) के रूप में की गई है. जहरीला पदार्थ खाने से अचेत युवक का उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना का कारण पति-पत्नी के बीच का विवाद बताया जा रहा है. इस दौरान अनंत के भाई चंदन कुमार के द्वारा बताया गया कि वे लोग घर से बाहर थे. तब उन्हें सूचना मिली की अनंत को उसकी पत्नी के द्वारा भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद वह फरार हो गई है. जिसके बाद वह लोग घर पहुंचे और उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया.



रोज-रोज झगड़े से तंग पत्नी ने खिलाया जहर: इस मामले में बेहोश युवक की मां चिंता देवी ने बताया गया कि अनंत और उसकी पत्नी पूनम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसकी पत्नी ने भोजन में कुछ मिलाकर उसे खिला दिया. जिससे वह अचेत हो गया और उल्टी करने लगा. उसके बाद उसकी पत्नी अपने दोनों छोटे बेटियों को लेकर फरार हो गई. उन्होंने बताया कि पूनम कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव की रहने वाली है. फिलहाल अचेत युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2022, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details