छपरा:किसानों के लिए उनका फसल सब कुछ होता है. कई महीनों की मेहनत के बाद फसल तैयार होती है. लेकिन छपरा शहर के दरियापुर प्रखंड में लगी भीषण आग ने एक झटके में 200 एकड़ गेहूं की फसल को जलाकर (wheat crops field caught Fire) बर्बाद कर दिया. इससे किसानों में भारी निराशा है. अपनी फसल बचाने के लिए किसानों ने काफी प्रयास किया, लेकिन गर्मी और तेज हवा ने आग को और भड़का दिया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें:रोहतास: भीषण आग से 150 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
अरमानों पर फिरा पानी:जानकारी के मुताबिक आग की घटना जिले के दरियापुर प्रखण्ड के हरदिया चेवर स्थित मठ ककरा में हुई. इस घटना में दो सौ एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई. किसान अपनी फसल में आग लगा देख बदहवास भागते हुए खेत पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इस बीच घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जिसके बाद मौके पर दरियापुर रेल चक्का कारखाना, नया गांव और सोनपुर की अग्निशमन दल पहुंच गई. चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान घटनास्थल पर कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.