बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में बारातियों का गजब का स्वागत, हेलमेट पहनाकर हुआ सत्कार, खूब हो रही तारीफ - ईटीवी भारत न्यूज

Unique Wedding In Chapra: छपरा में अनोखी शादी देखने को मिला. यहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों का पान से नहीं बल्कि हेलमेट पहनाकर सत्कार किया. इस पहल को जमकर सराहा जा रहा. इस शादी में आम से खास लोगों ने शिरकत किये. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में बारातियों का हेलमेट पहनाकर स्वागत
छपरा में बारातियों का हेलमेट पहनाकर स्वागत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 8:50 PM IST

छपरा में बारातियों हेलमेट पहनाकर स्वागत

छपरा:शादी के सीजन में आप भी कई बार बारात में गए होंगे, क्या आपने कभी देखा है कि बारातियों का स्वागत हेलमेट देकर किया गया हो? बिहार में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां बारातियों का हेलमेट देकर स्वागत किया गया. इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. इस कदम के जरिए खास मैसेज देने की भी कोशिश की गई है. मामला भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा मित्रसेन का है.

छपरा में बारातियों का हेलमेट पहनाकर स्वागत: बताया जाता है कि सामाजिक संस्था बिहार इप्टा के उपाध्यक्ष और पैगा मित्रसेन पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश कुमार यादव की भतीजी की शादी थी, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान बेटी की शादी में आए बारातियों महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के हाथों हेलमेट प्रदान किया गया. इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश देने की कोशिश हुई. शादी में हुई इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे.

सांसद सिग्रीवाल ने की तारीफ: शादी में पहुंचे बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने भी इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाना चाहिए. बारातियों को हेलमेट देने के बाद सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

शादी में ये लोग पहुंचे: बताया जाता है कि सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व मुखिया रमेश कुमार यादव की भतीजी के शादी कई बड़े दिग्गजों ने शिरकित की. जिसमें बिहार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय, जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, जिला महासचिव मनोरमा कुमारी, जिला परिषद अमित सिंह, बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष, भेल्दी थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, छपरा सदर एसडीओ संजय राय, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान, मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, पैगा मित्रसेन के मुखिया संजीव कुमार, शेखपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया लाल बाबू राय पूर्व प्रधानाध्यापक अंबिका राय पूर्व प्रधानाध्यापक मुनीलाल सिंह राय साहब हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह कई गणमान्य लोग वर वधु को आशीर्वाद दिए.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Nov 28, 2023, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details