बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सात निश्चय पार्ट-2 के तहत अधिकारियों ने की बैठक, किसानों ने की नहर निर्माण की मांग

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत 'हर खेत को पानी योजना' को लेकर अलग-अलग गांव में किसानों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में किसानों ने जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए नहर निर्माण कराने की मांग की है.

किसानों के साथ बैठक
किसानों के साथ बैठक

By

Published : Jan 21, 2021, 1:16 PM IST

सारण:जिले के परसा मेंमुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत 'हर खेत को पानी योजना' को लेकर किसानों के साथ बैठक की गई. यह बैठक प्रखंड स्तरीय गठित तकनीकी सर्वेक्षण दल के माध्यम से परसा प्रखण्ड के बनौता, मुकुंद ,बथुई गांव के किसानों के साथ की गई. बैठक में उपस्थित किसानों से सिंचाईसंबंधित जानकारी ली गई.

किसानों के साथ बैठक.

किसानों के साथ बैठक
इस बैठक में तकनीकी सर्वेक्षण दल के पदाधिकारी और जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता सुरेश नाथ वर्मा भी उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रभात दुबे के नेतृत्व में पंचायत के अलग-अलग गांव में किसानों के साथ बैठक कर सिंचाई की समस्या संबंधित जनकारी ली गई. इसके साथ ही किसानों से जल निकासी और फसल सिंचाई के संबंध में जनकारी ली गई. वहीं किसानों के सभी प्रस्ताव को मैपिंग के माध्यम जोड़ा गया.

इसे भी पढ़ें:तेज रफ्तार ऑटो पेड़ से टकराई, 2 महिला की मौत, 6 घायल

नहर निर्माण कराने की मांग
इस बैठक में उपस्थित किसान अर्जुन सिंह, राम कृपाल दुबे, शिव जी ठाकुर, नागेश्वर भगत, सेतू दुबे आदि किसानों ने सर्वेक्षण दल के समक्ष अंजनी चवर में जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए नहर निर्माण कराने की मांग की. इस दौरान तकनीकी सर्वेक्षण दल में कृषि पदाधिकारी मनोज तिवारी संजय साह शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details