सारण (पानापुर):गंडक नदी (Gandak River) के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश और नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज (Valmikinagar Barrage) से बुधवार को ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने की आशंका है. जिससे सारण तटबंध के निचले इलाकों में बाढ़ (Flood) का खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें-Patna News: रसुलपुर पुलिया पर चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन में हो रही परेशानी
लोगों को सता रहा बाढ़ का डर
पृथ्वीपुर, सलेमपुर, सोनवर्षा, बसहिया, उभवा सारंगपुर और रामपुर रुद्र जैसे सैकड़ों गांवों के लोगों को फिर बाढ़ का भय सताने लगा है. इस महीने की शुरुआत में ही गंडक ने तबाही मचाई थी, जिस कारण इन गांवों के लोग पलायन को मजबूर हो गये थे. लोग अपने जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर थे. विस्थापन की स्थिति झेल चुके ग्रामीण गंडक का जलस्तर बढ़ने की संभावना से डरे-सहमे हैं.
प्रखंड के सलेमपुर, सोनवर्षा और बसहिया ढाला के समीप तेज कटाव शुरू हो गया था, जिसे रोकने के लिए आपदा विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य जारी है. नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने की आशंका से ग्रामीण सारण तटबंध की सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं.