बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण का वांटेड पप्पू मांझी सहयोगी के साथ गिरफ्तार, लूट, हत्या जैसे कई संगीन मामले हैं दर्ज - Etv Bharat Bihar

सारण पुलिस ने जिले का टॉप टेन कुख्यात अपराधी पप्पू मांझी को गिरफ्तार (Pappu Manjhi Arrested) किया है. पप्पू मांझी पर लूट, हत्या सहित दो दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सारण का वांटेड पप्पू मांझी गिरफ्तार
सारण का वांटेड पप्पू मांझी गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2022, 8:50 PM IST

सारणःसारण पुलिस ने सोमवार को जिले के वांछित टॉप 10 कुख्यात अपराधी पप्पू मांझी को गिरफ्तार किया है. पप्पू दो दर्जन से अधिक संगीन अपराधों में आरोपित रहा है. उस पर लूट, हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. पप्पू मांझी सहित उसका सहयोगी जॉनी उर्फ वीरू को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःबिहार की रेप पीड़िता साध्वी पर यूपी में जानलेवा हमला, ड्राइवर को बंधक बनाकर जमकर पीटा

46 लाख लूट व हत्या मामले में जेल जा चुका हैःसारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पप्पू माझी पर 2019 में गरखा थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक के कैश वैन से 46 लाख रुपए की लूट सहित हत्या, लूट के कई अन्य मामलों में वह पहले भी जेल जा चुका है. जमानत पर बाहर आने के बाद उसने नए सिरे से गिरोह को संगठित कर आधुनिक सूचना उपकरण का प्रयोग कर विगत कई वर्षों से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

12 लाख 27 हजार का भी हुआ खुलासाःसारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पप्पू मांझी व जॉनी की गिरफ्तारी से 8 सितंबर को मढ़ौरा थाना अंतर्गत पुरानी बाजार से भारत फाइनेंस लिमिटेड से 12 लाख 27 हजार रुपए लूटकांड सहित विगत एक वर्ष से अधिक समय से जिले में घटित लूटकांड के करीब एक दर्जन घटनाओं का उद्भेदन हुआ है. दोनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि अमनौर, डोरीगंज दिघवारा पहलेजा, सोनपुर, खैरा, दरियापुर, गरखा थाना में हुए लूट कांड में भी शामिल रहा है.

गिरोह बनाकर घटना को देता था अंजामःपप्पू मांझी एक गिरोह बनाकर आधुनिक सूचना तकनीकी का प्रयोग कर अपराधों को अंजाम देता था. पप्पू मांझी के पास से दो मोबाइल एवं घटना में शामिल एयरटेल का वाईफाई का डोंगल भी बरामद किया गया है. पप्पू मांझी के गिरोह के सभी सदस्यों ,आश्रय दाता ,संरक्षण दाता को भी चिह्नित कर लिया गया है. 24 अक्टूबर को मरहौरा थाना अंतर्गत बहेड़ा गाछी से मढ़ौरा थाना पुलिस ने एसआईटी जिला सूचना इकाई द्वारा घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक कट्टा, छह जिंदा कारतूस, एक स्कूटी व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

''पप्पू मांझी जिले का कुख्यात अपराधी रहा है. यह जिले का टॉप टेन अपराधियों में से एक था जिसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.''संतोष कुमार, एसपी, सारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details