सारणः महाराजगंज में लोकसभा का चुनाव भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. दोनों अहम राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है. लेकिन महाराजगंज का सांसद कौन बनेगा इसका फैसला 23 मई को ही पता चलेगा.
कार्यकर्ताओं में खुशी
सारण जिले के छः विधानसभा व सिवान जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों को मिला कर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को बनाया गया है. यहां 12 मई को भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गया है. उसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है.
सभी कर रहे जीत का दावा
भाजपा के कार्यकताओं ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हमलोग दो लाख से ज्यादा मतों के अंतर से दोहरा शतक लगाने वाले हैं. वहीं, राजद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगभग 50 हजार मतो के अंतर से हमारे युवा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह पहली बार देश की सबसे बड़ी संसद में महाराजगंज का नेतृत्व करने वाले हैं.
भाजपा समर्थकों का क्या है कहना
राजग गठबंधन की ओर से तत्कालीन भाजपा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के समर्थक इस सीट पर उनके दोबारा क़ाबिज होने की बात कह रहे हैं. वहीं, महाराजगंज से तीन बार सांसद रहे व राजद के कद्दावर नेता प्रभुनाथ सिंह के बड़े पुत्र महागठबंधन प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह के समर्थक भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पहली बार देश की सबसे बड़ी संसद में महाराजगंज के युवा प्रत्याशी ही इस बार जाने वाले हैं.
बढ़ा है मतदान प्रतिशत
आंकड़ों पर नजर डालें तो 111 गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 के दौरान हुए लोकसभा चुनाव के समय लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में 55.99%, 112 महाराजगंज में जबकि इस बार 53.90%, 113 एकमा में 49.54% था जबकि इस बार 50.83 प्रतिशत हुआ है. वहीं, 114 मांझी में 49.69 प्रतिशत हुआ था लेकिन इस बार के चुनाव में 51.85 प्रतिशत हुआ है.
वहीं,115 बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 51.28 प्रतिशत हुआ था. लेकिन इस बार 53.68 प्रतिशत ममतदन हुआ है और 116 तरैया विधानसभा क्षेत्र में 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार 56.36 प्रतिशत मतदान हुआ है. यानी कुल मिलाकर मतदान प्रतिशत पहले की अपेक्षा बढ़ा है.
चुनाव के बाद पसरा सन्नाटा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़े प्रतिशत
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जारी मतदान के प्रतिशत की बात करें तो सुबह के 7 बजे मतदान शुरू हुआ. लेकिन मतदान का प्रतिशत बहुत कम था. लेकिन दोपहर 1 बजे तक 25.30 प्रतिशत ही था. लेकिन दो बजे के 35 प्रतिशत हो गया. वहीं, इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत बढ़े हैं. मतलब ये कि महागठबंधन के पक्ष में ज्यादातर वोटरों का रुझान है. क्योंकि इस बार के चुनाव में वोटर को धमकाने या रोकने जैसी कोई सूचना या घटना नही हुई हैं.