बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात - Voting begins in Saran

आज बिहार नगर निकाय के पहले चरण का मतदान (Bihar Municipal Election 2022) हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 37 जिलों की 156 नगर पालिकाओं में वोटिंग हो रही है. सारण के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.

सारण में मतदान शुरु
सारण में मतदान शुरु

By

Published : Dec 18, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 10:01 AM IST

सारण:बिहार के सारण में नगर पंचायत चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान शुरु (Voting begins for Nagar Panchayat Election) हो गया है. पहले चरण में नगर पंचायत सोनपुर, दिघवारा, रिविलगंज, एकमा बाजार एवं परसा बाजार के विभिन्न पदों पर मतदान हो रहा है. गौरतलब है कि बिहार में नगर पंचायत को लेकर तारीखों का ऐलान होते ही इसकी तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई थी. जिसे लेकर 18 और 28 दिसंबर को चुनाव की तारीख निर्धारित की गई थी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

ये भी पढ़ें-Bihar Municipal Election 2022: 37 जिलों की 156 नगर पालिकाओं में मतदान जारी

जिले में बनाए गए कई मतदान केन्द्र:पहले चरण में नगर पंचायत सोनपुर के कुल 21 वार्डो के लिए 37 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. नगर पंचायत दिघवारा में 18 वार्डों के लिए 34 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत मढ़ौरा के 16 वार्डों के लिए 30 मतदान केन्द्र बनाये गये है. नगर पंचायत रिविलगंज में 21 वार्डों में 43, नगर पंचायत एकमा बाजार के 19 वार्डों के लिए 39 मतदान केन्द्र एवं नगर पंचायत परसा बाजार के 22 वार्डों के लिए 45 मतदान केन्द्र बनाये गये है.

विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात:जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) के द्वारा बताया गया कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर निकाय वार, वार्डवार सेक्टर से संबद्ध मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

ठंड का दिख रहा मतदान पर असर:सभी जगहों पर मतदान शुरू हो चुका है. लेकिन मतदान केन्द्रों पर ठंड के कारण मतदाताओं की संख्या काफी कम है. उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे समय होता जाएगा, मतदाता अपने मत का प्रयोग करने आएंगे. फिलहाल सभी बूथों पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान शुरू हो चुका है. यहां पर नए महिला वोटरों के लिए कई जगहों पर पिंक बूथ की भी स्थापना की गई है. जिसमें सभी अधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी पदों पर महिला अधिकारी और कर्मी अपना दायित्व निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में 78 बूथों पर होगा नगर निकाय चुनाव, निर्वाचान शाखा में तैयारी जोरों पर

Last Updated : Dec 18, 2022, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details