सारण:बिहार के सारण में नगर पंचायत चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान शुरु (Voting begins for Nagar Panchayat Election) हो गया है. पहले चरण में नगर पंचायत सोनपुर, दिघवारा, रिविलगंज, एकमा बाजार एवं परसा बाजार के विभिन्न पदों पर मतदान हो रहा है. गौरतलब है कि बिहार में नगर पंचायत को लेकर तारीखों का ऐलान होते ही इसकी तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई थी. जिसे लेकर 18 और 28 दिसंबर को चुनाव की तारीख निर्धारित की गई थी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें-Bihar Municipal Election 2022: 37 जिलों की 156 नगर पालिकाओं में मतदान जारी
जिले में बनाए गए कई मतदान केन्द्र:पहले चरण में नगर पंचायत सोनपुर के कुल 21 वार्डो के लिए 37 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. नगर पंचायत दिघवारा में 18 वार्डों के लिए 34 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत मढ़ौरा के 16 वार्डों के लिए 30 मतदान केन्द्र बनाये गये है. नगर पंचायत रिविलगंज में 21 वार्डों में 43, नगर पंचायत एकमा बाजार के 19 वार्डों के लिए 39 मतदान केन्द्र एवं नगर पंचायत परसा बाजार के 22 वार्डों के लिए 45 मतदान केन्द्र बनाये गये है.