छपराः यहां लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी वोट डालने के लिए लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां एक बुजुर्ग के पैर में प्लास्टर होने के बावजूद भी वो मतदान करने पहुंचे हैं.
विकास के नाम पर वोट
चुनाव को लेकर जहां एक तरफ युवा मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं हैं. यहां कई बुजुर्ग मतदाता वोट करने पहुंचे. इनमें काफी उत्साह नजर आ रहा है. लोग ऐसे प्रत्याशी को मतदान करना चाहते हैं, जो क्षेत्र और देश दोनों का विकास कर सके. यहां लोगों का कहना है कि हम विकास के नाम पर वोट दे रहें हैं.
मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग और युवा मतदाताओं की लम्बी कतारें
वहीं, तेज गर्मी की वजह से सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की काफी लम्बी-लम्बी कतारें लग गई. वहीं, सुरक्षा भी काफी चाक-चौबंद है. सभी बूथों पर बिहार पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. यहां पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं में वीवीपैट के प्रति काफी उत्साह है.
दांव पर प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा
मालूम हो कि सारण में सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी एवं पार्टी प्रत्याशी चन्द्रिका राय के बीच है. दोनों की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी है. राजीव प्रताप रूडी यहां से सांसद रह चुके हैं, जबकि चन्द्रिका राय को राजद ने पहली बार यहां से सासंद के लिए उतारा है.