सारणः रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव शनिवार को छपरा जंक्शन पहुंचे. चेयरमैन मंडुआडीह से स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण करते हुये यहां पहुंचे है. विनोद कुमार ने शनिवार को इलाहाबाद और छपरा लाइन के दोहरी करण और विधुती करण का जायजा लिया.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे छपरा
छपरा में शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वाराणसी से छपरा तक विंडो ट्रेंलिग से निरिक्षण करते हुए छपरा पहुंचे. उन्होंने छपरा में प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने निरिक्षण की जानकारी दी. वहीं, छपरा जंक्शन के दूसरे निकास द्वार की बात भी कहीं. इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने पत्रकारों और चेंबर आफ कामर्स की छपरा इकाई और अन्य लोगों से ट्रेनों से सम्बंधित सुझाव भी मांगा. चेयरमैन ने कहा कि रेल क्षेत्र में आधार भूत संरचना पर काफी जोर दिया जा रहा है और आज जिस तेजी से रेल का विकास हो रहा है. उसमे और भी विकास करने की जरूरत है.