सारण: बिहार के छपरा जिले के रसूलपुर से एक प्रेमी युगल का वीडियो वायरल (Viral Video of Couple in Chapra) हो रहा है. जिसमें एक युवती अपने पति के साथ खड़े होकर वीडियो बनाती नजर आ रही है. इसमें वो प्रशासन से गुहार लगा रही है कि उसके पिता और उस गांव के मुखिया उसे और उनके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. उसके पति या ससुराल के लोगों ने भगाकर उसका विवाह नहीं कराया है. इस मामले उसका पति और ससुराल पक्ष पूरी तरह से निर्दोष है.
Chapra News: 'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है.. अगर इनके परिवार को कुछ हुआ तो जिम्मेदार मेरे पापा होंगे', VIDEO वायरल - प्रेमी युगल का वीडियो वायरल
इन दिनों छपरा से प्रेमी जोड़े का वीडियो (Video Couple From Chapra) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें युवती अपनी मर्जी से शादी करने बात कह रही है. साथ ही वह अपने और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगा रही है. उसने अपने पिता से गुहार लगाई है कि वह उसका पीछा ना करें. आगे पढ़ें पूरी खबर...
![Chapra News: 'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है.. अगर इनके परिवार को कुछ हुआ तो जिम्मेदार मेरे पापा होंगे', VIDEO वायरल छपरा में प्रेमी जोड़े ने की शादी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18456678-thumbnail-16x9-chapra.jpg)
पिता और मुखिया पर धमकी का आरोप:युवती का साफ कहना है कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है. इसके बाद अगर उस पर या उसके पति पर और ससुराल वालों के साथ कोई भी घटना घटती है तो इसके लिए उसके पिता, वहां के मुखिया और मायके वाले जिम्मेदार होंगे. वीडियो में अपनी जान का खतरा बताते हुए उसने कहा कि उसे उसके पति और ससुराल वालों को सुरक्षा की आवश्यकता है. लगातार उसके पिता के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है.
"मैंने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है. इसके बाद अगर मुझ पर या मेरे पति पर और ससुराल वालों के साथ कोई भी घटना घटती है तो इसके लिए मेरे पिता, गांव के मुखिया और मायके वाले जिम्मेदार होगें. प्रेम विवाह के लिए मेरे पिता कतई राजी नहीं थे. उन्होंने मेरी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. शादी से इनकार करने के बाद मुझे काफी प्रताड़ित और मारा पीटा भी गया. मैंने घर से भाग कर अपनी मर्जी से मंदिर में विवाह कर लिया है और मैं बहुत खुश हूं."- ज्योति कुमार, नव विवाहिता
शादी से इनकार करने पर हुई प्रताड़ित: बता दें कि लड़की के प्रेम विवाह के लिए उसके पिता कतई राजी नहीं थे और उन्होंने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी. लड़की के शादी से इनकार करने के बाद उसे काफी प्रताड़ित और मारा पीटा भी गया. जिसके बाद उसने घर से भाग कर अपनी मर्जी से मंदिर में विवाह कर लिया है. युवती कह रही है कि इस शादी से वह पूरी तरह से खुश है लेकिन अभी भी उसके मायके वाले और पिता लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.