सारण (छपरा):बिहार के सारण जिले में ट्रांसफॉर्मर (Transformer) पर शराब चढ़ाने का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो छपरा के सलेमपुर (Salempur) पोखरा के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बिजली मिस्त्री (electrician) ट्रांसफॉर्मर के पोल पर चढ़कर अगरबत्ती जलाने के बाद ट्रांसफॉर्मर पर शराब चढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें -RPF जवान ने ऐसे की बुजुर्ग की मदद, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में बताया जा रहा है कि छपरा के सलेमपुर पोखरा के पास जले ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने पहुंचे बिजली मिस्त्री ने ट्रांसफॉर्मर के पोल पर चढ़कर लड्डू का भोग और फूल चढ़ाकर अगरबत्ती दिखाया. लेकिन जब यह टोटका काम नहीं आया तो मिस्त्री ने शराब का सहारा लिया. इस दौरान लोगों ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद बिजली कंपनी के अधिकारी भी सकते में आ गए और आनन-फानन में नगर थाने में दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. बिजली कंपनी के जेई वकील अंसारी के लिखित आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कुमोद श्रीवास्तव और सुधीर कुमार को नामजद किया गया है. दोनों बिजली कंपनी में मानव बल के पद पर कार्यरत हैं.