बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी वाले बिहार में ट्रांसफॉर्मर को भोग लगाई शराब तो आ गई बिजली - etv bharat news

छपरा में एक बिजली मिस्त्री का ट्रांसफॉर्मर पर शराब चढ़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल दोनों कर्मी फरार बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Viral video
Viral video

By

Published : Oct 14, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 12:32 PM IST

सारण (छपरा):बिहार के सारण जिले में ट्रांसफॉर्मर (Transformer) पर शराब चढ़ाने का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो छपरा के सलेमपुर (Salempur) पोखरा के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बिजली मिस्त्री (electrician) ट्रांसफॉर्मर के पोल पर चढ़कर अगरबत्ती जलाने के बाद ट्रांसफॉर्मर पर शराब चढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें -RPF जवान ने ऐसे की बुजुर्ग की मदद, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में बताया जा रहा है कि छपरा के सलेमपुर पोखरा के पास जले ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने पहुंचे बिजली मिस्त्री ने ट्रांसफॉर्मर के पोल पर चढ़कर लड्डू का भोग और फूल चढ़ाकर अगरबत्ती दिखाया. लेकिन जब यह टोटका काम नहीं आया तो मिस्त्री ने शराब का सहारा लिया. इस दौरान लोगों ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद बिजली कंपनी के अधिकारी भी सकते में आ गए और आनन-फानन में नगर थाने में दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. बिजली कंपनी के जेई वकील अंसारी के लिखित आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कुमोद श्रीवास्तव और सुधीर कुमार को नामजद किया गया है. दोनों बिजली कंपनी में मानव बल के पद पर कार्यरत हैं.

अधीक्षण अभियंता विवेकानंद ने बताया कि दोनों मानव बलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से भी मुक्त कर दिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के स्तर पर लगातार छापेमारी जारी है लेकिन दोनों फरार हैं. वायरल वीडियो में बिजली कंपनी के मानव बल ट्रांसफार्मर की अगरबत्ती से पूजा करते और शराब चढ़ाते दिख रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से इलाके में बिजली बार-बार कट जा रही थी. नया ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद भी समस्या बनी हुई थी. फूल, लड्डू भी चढ़ाए गए और अगरबत्ती भी दिखाई, लेकिन समाधान नहीं हुआ. इसके बाद टोटके के तौर पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने शराब चढ़ाई तो बिजली आ गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बिजली मिस्त्री ट्रांसफॉर्मर के पोल पर चढ़कर अगरबत्ती जलाने के बाद शराब का छिड़काव कर रहा है.



बात दें कि छपरा में हुए अनोखे कारनामे को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. लोग शराबबंदी के बीच एक बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा शराब की बोतल से पूजा करते देख आश्चर्यचकित हैं. शराबबंदी के बीच खुलेआम शराब का इस्तेमाल सरकार को चुनौती की तरह देखा जा रहा है. वहीं, बिजली कंपनी के अधिकारी भी परेशान हैं.

यह भी पढ़ें -VIDEO: CM नीतीश के पूर्व MLA का 'डर्टी डांस', नर्तकियों संग खूब लचकाई कमर

Last Updated : Oct 14, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details