बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमारे बिना कोई भी बिहार में सरकार नहीं बना सकता'- पूर्व मंत्री मुकेश साहनी

निषाद महासंघ के कार्यक्रम में शामिल होने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Mukesh Sahni attended Nishad Federation program) मंगलवार को सारण पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर..

VIP Chief Mukesh Sahni
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी

By

Published : Jul 19, 2022, 10:47 PM IST

छपरा:बिहार के सारण में निषाद महासंघ कार्यक्रम का आयोजन (Organized Nishad Federation program in Saran) किया गया. जिमें वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) शामिल हुए. छपरा पहुंचने पर लोगों ने मुकेश सहनी का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वीआईपी चीफ ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी जिसको बिहार में जनाधार चाहिए और मुख्यमंत्री बनना है, वह बिना वीआईपी पार्टी और मुकेश साहनी के सहयोग से सरकार नहीं बना सकती है.

ये भी पढ़ें-BJP को विधानसभा में छोटा बनाने पर तेजस्वी को बधाई, लेकिन ये ठीक नहीं: मुकेश सहनी

निषाद समाज के कार्यक्रम में पहुंचे वाआईपी चीफ:मुकेश सहनी ने कहा कि आज बिहार में उनके समाज की जनसंख्या 17 से 18 परसेंट है. इसलिए उन्हें इग्नोर करके कोई भी पार्टी बिहार में नहीं चल पाएगी, या सरकार नहीं बन पाएगी. वीआईपी चीफ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार की गलत नीतियों का शिकार आम जनता हो रही है. क्योंकि बड़े उद्योगपतियों को केंद्र सरकार लोन मुहैया करा देती है और उसके बाद उनका कर्ज माफ हो जाता है, आखिर यह कर्ज किसके ऊपर जाएगा. यह कर्ज देश की गरीब जनता ही वहन करेगी और महंगाई का बोझ उसी के ऊपर पड़ेगा.'

मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना: मुकेश सहनी ने कहा कि अगला राजनीतिक समय आएगा तो वीआईपी पार्टी उसमें अहम भूमिका में होगी क्योंकि बिहार में उनकी अच्छी खासी जनसंख्या है. इसी कारण वो बिहार में एक महत्वपूर्ण घटक बनकर उभर रहे हैं और उनके बिना बिहार में कोई भी सरकार नहीं बना पाएगी. उन्होंने कहा कि वे निषाद समाज के हक के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे. ताकि, आने वाला कल हमारा हो. पूर्व मंत्री ने कहा कि आज 75 साल से दलितों को दबाकर रखने वालों को यह हजम नहीं हो रहा है कि एक मछुआरे का बेटा आज प्रदेश सरकार में मंत्री बन गया. उन्होंने कहा कि अगर वो समर्थन नहीं देते तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बनते.

ये भी पढ़ें-आचार संहिता उल्लंघन मामले में सहरसा कोर्ट में हाजिर हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details