छपरा: पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोनासे आम से लेकर खास सभी वर्ग परेशान हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए बिहार का स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. अस्पतालों में जगह नहीं है, वेंटिलेटर यूनिट और ऑक्सीजन के लिए मारामारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, तेजस्वी ने भी ट्वीट कर कही ये बात
अस्पताल की स्थिति खराब
छपरा के सदर अस्पताल की स्थिति भी काफी खराब है और लोग कोरोना के डर से अस्पताल जाने से बच रहे हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से लगातार अपनी सुविधाओं को बढ़ाने का ऐलान किया जा रहा है. इसके बावजूद छपरा सदर अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं नदारद है. आम जनता कोविड टेस्ट कराने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़ी है. इस दौरान यहां लगातार कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: कटिहार में जब भीड़ ने किया हमला तो किसी तरह जान बचा कर भागी पुलिस
अपनी बारी का कर रहे इंतजार
भीड़-भाड़ के बीच लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन काउंटर पहुंचने पर कहा जा रहा है कि किट खत्म हो गया है. जबकि लोगों का आरोप है कि जान-पहचान वालों को किट आसानी से उपलब्ध करा दिया जा रहा है. कई लोग सुबह 10 बजे से लाइन में हैं. लेकिन अभी तक किट खत्म हो जाने की बात कही जा रही है और जान पहचान वालों को किट मुहैया कराई दी जा रही है.