सारण (छपरा):बिहार के छपरामें रिविलगंज थाना क्षेत्र के महम्मपुर गांव में रेलवे क्रॉसिंग और वैकल्पिक (Closure of Alternate Road In Chapra) सड़क बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने रिविलगंज के सीओ की (Rivilganj Circle Officer Car was Vandalized) गाड़ी में तोड़फोड़ की है. हंगामा को शांत कराने के लिए पुलिस की लाठीचार्ज में दर्जनों ग्रामीण भी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें-सारण : रात में सड़कों पर निकले DM, जरूरतमंदों को दिया कंबल
जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के महम्मपुर गांव में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 55C छपरा-बलिया रेलखंड पर बन रहे अंडरपास के अधूरे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ढाला के पास बने वैकल्पिक रास्ता को लेकर एक बार फिर धरना और प्रदर्शन किया है. इस रेलवे ट्रैक से होकर मोहम्मदपुर गांव, मुकरेरा, कचनार देवरिया, पचपतरा, जिगना, टेकनिवास होते हुये सिवान-छपरा मुख्य मार्ग पर जाने वाले रास्ता पर मिल जाता है. वहीं, इस रेलवे क्रॉसिंग को रेल और पुलिस प्रशासन के सहयोग से बंद कराने का काम चल रहा था.
रिविलगंज में ग्रामीणों का हंगामा दरअसल, रेल प्रशासन द्वारा रिविलगंज में वैकल्पिक रास्ते को जबरन बंद करने की कार्रवाई की जा रही थी. इसका स्थानीय लोगों द्वारा जबरदस्त तरीके से विरोध किया गया और रेलवे लाइन पर लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बिना किसी उकसावे के स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया गया. जिसमें करीब दर्जन भर से ज्यादा महिला और पुरुषों को चोटें आयी हैं. वहीं, उग्र लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. जिसमें रिविलगंज सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस दौरान घटनास्थल से सीओ को जान बचा कर भागना पड़ा है. फिलहाल यहां पर अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-छपरा में इजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी, आक्रोशितों ने सदर अस्पताल के पास आगजनी कर किया हंगामा
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि, रेल प्रशासन द्वारा जो अंडरपास बनाया गया है, वह काफी नजदीक है. लेकिन इस पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन नहीं हो पा रहा है. उसको सुधार करने को लेकर रेल प्रशासन, जीएम, रिविलगंज थानाध्यक्ष, आरपीएफ थानाध्यक्ष को भी अवगत कराया गया है लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया है. अभी जो वैकल्पिक रास्ता है, उसी के सहारे ग्रामीण आवागमन करते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP