सारण: जिले के गरखा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत के वार्ड-8 रसीदपुर गांव में पेयजल आपूर्ति (Water Supply) नहीं होने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन(Villager Protest) किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि तीन चार महीने से पेयजल आपूर्ति ठप है. जिसके कारण पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें-Sheohar News: महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
सरकारी चापाकल पर लगा देते हैं ताला
गांव में तीन सरकारी चापाकल है, लेकिन जिसके दरवाजे पर लगा हुआ है वह पानी भरने नहीं देता है और सरकारी चापाकल में ताला लगाकर रखते हैं. हमारे संवाददाता के पहुंचते ही ताला खोल कर सरकारी चापाकल का एक व्यक्ति फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि इसी वर्ष 15 अप्रैल को गरखा वीडियो से मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण सभी ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.