बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, वोट बहिष्कार का निर्णय - छपरा में वोट बहिष्कार

छपरा में ग्रामीणों ने पुल बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि पुल के निचले सतह के कुछ भाग में दरार भी पड़ चुकी है.

chapra
ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 12, 2020, 4:10 PM IST

छपरा:गड़खा प्रखंड के रामपुर गंडकी नदी पर बना पुल करीब बीस साल से अपने जीणोद्धार और मरम्मत का इंतजार कर रहा है. यह पुल गड़खा एनएच के बगल में है. यह पुल करीब दर्जनों मुख्य सड़क ओर सैकड़ों गांव को एक साथ जोड़ता है. वहीं पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों का प्रदर्शन

"बिहार में चुनाव जब होता है, तो नेताजी आश्वासन देते हैं कि अबकी बार हमें वोट दीजिए, इसको हम अपने निजी फंड से बनवा देंगे. जनता भी हमेशा नेताजी की बहकावे में आकर अपना मतदान कर देती है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेताजी कभी इस सड़क, गांव और पुल से नहीं गुजरते हैं"

कुछ हिस्से में दरार
ग्रामीणों की माने तो, जब से गंडक नदी पर पुल बना है, तब से उस पुल की मरम्मत बिहार सरकार नहीं करा पायी है. पुल के निचले सतह के कुछ भाग में दरार भी पर चुकी है. ऊपर का पूरा रेलिंग ध्वस्त हो चुका है. इस पुल से बड़े वाहन कभी नहीं गुजरते हैं.

वोट बहिष्कार का निर्णय
पुल से लगभग सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. इसके बन जाने से रामपुर, ताहिपुर, गलिमापुर, कौशल पुर, झारूटोला, पीठाघाट, कौशलपुर, शलेमपुर, इंटवा, श्रीरामपुर, डेरनी, महेशिया, परसा, मिठेपुर, रघुपुर, दक्षिण उतर कदना, खाकी बाबा के टोला, मोहम्मदपुर जाने में बहुत कम समय लगेगा. इसलिए इस बार लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details