बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीणों के गुस्से ने BJP सांसद को कीचड़ भरी सड़कों पर पैदल चलने को किया मजबूर

सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने सांसद को कीचड़ और पानी में पैदल ही चलने को कहा. जनता के विरोध पर सिग्रीवाल कीचड़ भरी सड़कों से पैदल ही श्मशान घाट पहुंचे.

किचड़ भरी सड़कों पर पैदल सांसद
किचड़ भरी सड़कों पर पैदल सांसद

By

Published : Aug 3, 2020, 12:41 PM IST

छपराःमहाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को श्मशान घाट की सड़क के जर्जर होने के कारण जनता का विरोध झेलना पड़ा. सांसद अपने बड़े भाई की अंतिम यात्रा में शामिल होने महाराजगंज पहुंचे थे.

छपरा के रिविलगंज के सिमरिया घाट स्थित श्मशान घाट जाने वाले रास्ते की जर्जर स्थिति और जलजमाव के कारण यहां के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. इस आक्रोश का शिकार महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को होना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने उन्हें काफी देर तक रोके रखा फिर उन्हें पैदल ही श्मशान घाट जाना पड़ा.

सांसद का विरोध करते लोग

गांव वालों ने सांसद को घंटों घेरे रखा
दरअसल, सालों से सड़क नहीं बनने के कारण यहां के लोगों में काफी गुस्सा है. यही वजह है कि जब सिग्रीवाल अपने चचेरे भाई के मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जा रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें घेरकर लिया. इस सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि अब आप भी इसी तरह कीचड़ और पानी में पैदल चल कर जाईये. जनता के विरोध पर सिग्रीवाल कीचड़ भरी सड़कों से पैदल ही श्मशान घाट पहुंचे.

सांसद का विरोध करते लोग

ये भी पढ़ेंः कोरोना और बाढ़ को लेकर पप्पू यादव ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- पूरा सिस्टम हो चुका है फेल

सांसद को पैदल की जाने को कहा गया
गौरतलब है कि महाराजगंज लोकसभा का क्षेत्र मांझी और सिमरिया तक आता है. इस जगह की सड़कों की स्थिति के जर्जर होने का खामियाजा आज स्थानीय सांसद होने के कारण जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी झेलना पड़ा. बाद में लोगों को समझा-बुझा कर रास्ता साफ करवाया गया. लेकिन सांसद को गाड़ी से नहीं बल्कि पैदल की जाने को कहा गया. वहीं, सांसद ने आश्वासन देते हुए स्थानीय जनता को कहा कि जल्द ही इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा. तब जाकर ग्रामीणों ने उन्हें आगे बढ़ने दिया.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्थानीय

चचेरे भाई के अंतिम संस्कार में आए थे सांसद
बता दें कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने चचेरे बड़े भाई के मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए सिमरिया घाट स्थित श्मशान घाट जा रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें घेरकर इस सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि जब तक यह सड़क नहीं बनती है तब तक आप आप भी इसी तरह कीचड़ और पानी में पैदल चलकर जाइए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details