छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधी किस्म के व्यक्तियों को 107 की धारा के अंतर्गत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. लेकिन छपरा के रसूलपुर में ग्रामीणों ने दारोगा को बंधक बना लिया और घंटों हंगामा किया.
छपरा: रसूलपुर थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, निर्दोष लोगों पर कार्रवाई का आरोप - Rasulpur police station in-charge hostage
छपरा में 107 के तहत ग्रामीणों को गिरफ्तार करना एक दारोगा को बहुत महंगा पड़ गया. गुस्साए ग्रामीणों ने दारोगा को घंटों बंधक बनाए रखा. आक्रोशित ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की.
दारोगा को बंधक बनाए जाने की खबर पुलिस प्रशासन को हुई तो पुलिस प्रशासन ने आसपास के सभी थाना प्रभारियों को घटनास्थल पर भेजा और भारी पुलिस बल को भेजकर वहां अनियंत्रित स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में खासा आक्रोश रहा और उन्होंने जिले के एसपी और जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की.
निर्दोष लोगों पर कार्रवाई का आरोप
रसूलपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने कई निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की है. और दारोगा ने गांव के लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी को बंधक बनाया गया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ एसपी सिंह के साथ पुलिस निरीक्षक एकमा अंजू सिंह, एकमा थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी, मांझी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की.. लेकिन ग्रामीणों ने आक्रोश के कारण रसूलपुर थाना अध्यक्ष को नहीं छोड़ा.