बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना टीका नहीं मिला तो ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर किया हंगामा, स्वास्थ्यकर्मियों को बनाया बंधक - सारण में वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा

सारण के तरैया प्रखंड क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लेने पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक भी बना लिया. पढ़ें पूरी खबर...

वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा
वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा

By

Published : Aug 6, 2021, 10:08 AM IST

सारण:जिले के तरैया प्रखंड (Taraiya Block) के चंचलिया पंचायत भवन पर बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर टीका लेने पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. हंगामे के कारण वैक्सिनेशन कार्य बाधित होता देख कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार और श्रवण कुमार वहां से निकल गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाला काटा.

ये भी पढ़ें: जागरुकता का असर: इस गांव के 90% लोगों ने लिया कोरोना का टीका, दूसरे को मिल रही प्रेरणा

टीकाकरण कार्य बंद होने के बाद लोगों ने हंगामा करते हुए टीका लगा रही स्वास्थ्य कर्मी एएनएम सीमा भारती और शोभा कुमारी को पंचायत भवन के मुख्य द्वार बंद कर बंधक बना लिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाएं और पुरुषों ने खूब हंगामा किया.

देखें ये वीडियो

जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर फर्स्ट और सेकेंड डोज के लाभार्थियों के लिए चार सौ वैक्सीन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर लगभग एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुट गई. टीका लेने आए महिलाएं और पुरुष वैक्सीन कम होने की सूचना के बाद हंगामा करने लगे.

वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित ग्रामीण टीकाकरण कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीनेशन का कार्य बंद कर दिया. हंगामे की सूचना के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्वास्थ्य कर्मियों को उनसे मुक्त कराया. जिसके बाद दोनों स्वास्थ्यकर्मी पुलिस के सहयोग से सुरक्षित तरैया रेफरल अस्पताल पहुंची.

रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख़्तर जिलानी ने बताया कि पंचायत भवन चंचलिया में लोगों के हंगामा के कारण 400 डोज में से 120 लोगों को ही टीका लग पाया है. स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि लोगों को थोड़ा धैर्य रखना होगा और स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करना होगा. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. सभी व्यक्तियों को बारी-बारी से टीका लगाया जाएगा. उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेज, करीब 95 फीसदी लोग ले चुके हैं पहला डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details