सारणः बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. कई जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. कुछ जगहों पर स्थिति भयावह भी हो गई है. जिले में अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सराय बाक्स वार्ड संख्या 12 हर साल बरसात में कच्ची सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
जस की तस सड़क की स्थिति
सराय बाक्स वार्ड नंबर 12 के लोगों ने बताया कि वे कई सालों से इस कच्ची सड़क के रास्ते ही बाजार या अस्पताल जाते हैं. लेकिन बारिश के दिनों में जलजमाव होने के साथ ही इसकी हालत बेहद खराब हो जाती है. इसे लेकर कई बार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से बात की गई. फिर भी सड़क की स्थिति जस की तस बनी रही.
चचरी पुल का निर्माण
लगातार हो रही बारिश से इस बार भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. कच्ची सड़क पर गर्दन तक पानी जमा हो गया है. स्थानीय विधायक को इसकी सूचना दी गई. लेकिन उन्होंने कोई सुध नहीं ली. जिसके बाद ग्रामीणों ने ने चंदा इकट्ठा करके जन सहयोग से बांस की चचरी पुल का निर्माण किया.
आवागमन के लिए बनाया गया चचरी पुल बारिश में बह गई मिट्टी
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कई सालों से काफी जर्जर और नारकीय स्थिति में है. बरसात में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पहले इस रास्ते पर मिट्टी भरवाई गई थी. जो बारिश के कारण बह गई. ग्रामीणों ने अमनौर बीडीओ, सीओ, से लेकर के विधायक, मुखिया समेत अन्य लोगों को सूचना दी. लेकिन किसी ने उनके दर्द को नहीं समझा.
गांव में नहीं है पक्की सड़क अधिकारियों की लापरवाही
वार्ड नंबर 12 के लोगों के लिए मुख्य मार्ग एनएच पर जाने के लिए यही एक रास्ता है. अभी तक इस गांव में न नल जल योजना का काम हुआ है और न ही सड़क पक्की हुई है. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकार हर तरफ बाढ़ और जलजमाव को लेकर तैयारियां पूरी होने के दावे कर रही है. वहीं, अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को इससे कोई राहत नहीं मिल रही है.