सारण(परसा):विधानसभा क्षेत्र के माड़र पंचायत के वार्ड 12 दिघरा गांव के ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाया. इसके साथ ही चुनाव में सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों की ओर से वोट बहिष्कार को लेकर गांव में प्रवेश करने वाले मार्ग पर बैनर लगाकर विरोध जताया गया है.
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाये नारे - सारण न्यूज
सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये.
सड़क निर्माण की मांग
माड़र पंचायत के वार्ड 12 दिघरा गांव की मूलभूत सुविधा से वंचित ग्रामीणों ने कहा कि गांव की दो सड़क जर्जर स्तिथि में हैं. विद्यालय में जाने के लिए सड़क नहीं है. सड़क निर्माण के लिए मुखिया जिला पार्षद से लेकर विधायक सांसद तक गुहार लगाया गया. लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि की ओर से सड़क निर्माण को लेकर पहल नहीं की गई.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
वहीं, जनप्रतिनिधि के नकारात्मक रवैये से तंग आकर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में सामूहिक रूप से वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लेने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान अशोक राय, शम्भू राय, मिथिलेश कुमार राय, मिंटू कुमार राय और रंजन कुमार राय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.