छपरा:सारण (Saran) जिले के मढ़ौरा (Marhaura) में दरवाजा लगाते समय गांव के लोगों और बारातियों के बीच गाना बजाने को लेकर मारपीट हो गई. गांव के लोगों ने लाठी-डंडे से बारातियों को जमकर पीटा. पिटाई से दूल्हा समेत सात बाराती घायल हो गए. घटना धेनुकी गांव की है. अमनौर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव का दूल्हा शिला साह की बेटी से शादी करने आया था.
यह भी पढ़ें-एक विवाह ऐसा भी.. टापू बने घर में गूंजी शादी की शहनाई, सैलाब पार कर नाव से पहुंचे दुल्हे राजा
मारपीट के चलते विवाह कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से नाराज दूल्हा बिना विवाह किये ही लौटने लगा. सभी बाराती भी उसके साथ लौट रहे थे. गांव के शरारती तत्वों द्वारा की गई मारपीट के चलते विवाह टूटता देख गांव के बुद्धिजीवी बीच-बचाव के लिए आगे आए.
मान-मनौव्वल के बाद लौटा दूल्हा
बारातियों को बीच रास्ते में शीलहौरी के पास रोका गया और विवाह के लिए लौटकर धेनुकी चलने की अपील की गई. दूल्हा मारपीट से इस कदर नाराज था कि वह लौटने को तैयार न था. काफी मान-मनौव्वल के बाद दूल्हा और उसके परिवार के लोग विवाह के लिए राजी हुए इसके बाद बारात को वापस दुल्हन के घर लाया गया.