सारण: जिले में आई बाढ़ के बाद से अब तक सहायता राशि नहीं मिलने से अमनौर विधानसभा क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार अंचल कार्यालय का घेराव किया है. इस दौरान लगभग 2000 से अधिक बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड अंचल कार्यालय परिसर में पहुंचकर सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया है. इस दौरान अधिकारियों ने इस महीने के अंत तक सभी के खाते में जीआरपी की रशि भेजने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा बंद किया.
बाढ़ पीड़ितों के खातों में नहीं पहुंची सहायता राशि
बता दें कि अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में हुई तबाही से लोग अब तक नहीं उबर पाए है और बाढ़ की त्रासदी से हजारों लोगों का आशियाना ध्वस्त हो गया है. बिहार सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि के नाम पर मात्र 6000 रुपये देने की बात कही गई थी और बाढ़ से प्रभावित लोगों के ही खाते में राशि आने की बात बताई जा रही है. बता दें, इस बार आई बाढ़ पीड़ितों की वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव ,राजस्व कर्मचारी, व मुखिया के द्वारा सूची बनाकर अंचल कार्यालय में जमा की गयी है, लेकिन अब तक उनके खाते में सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव प्रखंड कार्यालय का घेराव करने की दी धमकी
वहीं, मुखिया संतोष कुमार यादव ने कहा कि सीओ के आश्वासन के बाद हम लोग इस महीने के अंत तक इंतजार करेंगे और अगर इस महीने के अंत तक सहायता राशि लोगों को नहीं मिलती है, तो अगले 3 तारीख को इससे भी विकराल रूप में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर घेराव किया जाएगा.