बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: तीन पंचायतों में बाढ़ ने दोबारा दी दस्तक, लोगों में दहशत का माहौल - सारण

गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगभग चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण जिले में एक बार फिर बाढ़ ने दस्तक दे दी है.

saran
सारण

By

Published : Sep 27, 2020, 9:28 PM IST

सारण (पानापुर): गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगभग चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण जिले में एक बार फिर बाढ़ ने दस्तक दे दी है. जुलाई माह में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानाअंतर्गत पकहां गांव में सारण तटबंध टूटने से बाढ़ ने जिले के पानापुर ,मशरक ,तरैया ,अमनौर ,मढ़ौरा ,परसा ,दरियापुर आदि प्रखंडों में भारी तबाही मचायी थी.

लगभग एक माह तक बाढ़ की विभीषिका झेल चुके लोगो की जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौट रही थी. लेकिन एक बार फिर बाढ़ की दस्तक से लोग विस्थापित होने के लिए मजबूर हो गए है. तेज बारिश और नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से पकहां स्थित सारण तटबंध एक बार फिर ध्वस्त हो गया है. जिससे बाढ़ का पानी रविवार को प्रखंड के बेलौर, सतजोड़ा और टोटहा जगतपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में तेजी से फैल रहा है.

बाढ़ पीड़ित सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर
इस बीच बाढ़ की मार झेल चुके ग्रामीण एक बार फिर नहरों, सड़को और ऊंचे स्थानों पर अपना अस्थायी आशियाना बनाना शुरू कर दिया है. वही गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण सारण के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर, सलेमपुर, बसहिया, रामपुररूद्र 161 आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बाढ़ पीड़ित सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details