बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विकास ने जीता गोल्ड, सारण DM ने दी बधाई - Have won gold medal 35 times in state championship

पटना में आयोजित तीन दिवसीय बिहार स्टेट बिहार स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सारण समाहरणालय के प्रतिभावान पॉवर लिफ्टर विकास ने गोल्ड जीत लिया है. इस उपलब्धि पर सारण डीएम ने उन्हें बधाई दी है.

raw
raw

By

Published : Oct 6, 2021, 8:37 PM IST

सारण: बिहार के सारण डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र ने अपने कार्यालय कक्ष में सारण समाहरणालय के प्रतिभावान पॉवर लिफ्टर विकास कुमार को नये कीर्तिमान स्थापित करने पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. विकास ने स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (State Power Lifting Competition) में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है.

ये भी पढ़ें : स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर से उपभोक्ताओं की परेशानी होगी दूर, सारण DM ने की शुरुआत

1 से 03 अक्टूबर 2021 को आर्य कन्या मध्य विद्यालय, मछुआटोली, पटना में आयोजित तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सूबे के 20 जिलों से लगभग दो सौ महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें विकास ने वेट कैटेगरी में अन्य प्रतिभागियों को पीछा छोड़ते हुए 2 क्विंटल ढाई किलो का वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया.

विकास सारण समाहरणालय की ओर से पिछले छह सालों से प्रतियोगिताओं में भाग लेते आ रहे हैं. वे अब तक नेशनल में 34 मेडल, ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज में लगातार तीन बार सिल्वर मेडल, इस्ट जोन चौंपियनशिप में आठ गोल्ड मेडल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में तीन कांस्य पदक जीत चुके हैं. जबकि सूबे की सरकार ने 4 बार उन्हें बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड से भी सम्मानित किया है. इस प्रतियोगिता में चयन के बाद गोवा में 16 से 20 नवंबर तक आयोजित नेशनल बेंच प्रेस प्रतियोगिता में वे भाग लेंगे.

2016-17 में विकास ने इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी दो बार क्वालीफाई किया था, लेकिन उसी दौरान चोट लगने के कारण वे इंटरनेशनल खेल में भाग नहीं ले सके. इधर गोल्ड मेडल जीतने के बाद कर्मियों ने विकास को बधाई और आगे नेशनल व इंटरनेशनल क्षितिज पर सारण का नाम गौरवान्वित करने का शुभकामनाएं भी दी है. विकास वर्ष 2016 से 2018 तक समाहरणालय के सामान्य शाखा में कार्यरत थे. फिलहाल विकास की पोस्टिंग मकेर प्रखंड में और प्रतिनियुक्ति दरियापुर में हुई है.

इसे भी पढ़ें : चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा! छपरा में 'बोलेरो डांस'... आपने देखा क्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details