बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: BJP से बगावत कर विजया रानी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान - छपरा विधानसभा सीट

विजया रानी को पता चल गया था कि उनको पार्टी से टिकट नहीं मिल पायेगा. इसलिए उन्होंने पार्टी से बगावत करके अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने आवास पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया.

विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 7, 2020, 10:41 PM IST

सारण: जिले के छपरा विधानसभा सीट से दावेदारों की होड़ लगी हुई है. इसी कड़ी में छपरा विधानसभा क्षेत्र से डॉ. विजयारानी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. दरअसल, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण वह पार्टी से बागी हो गई हैं. वो 30 सालों से बीजेपी के बैनर से जुड़ी रही.

निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा
खबरों के मुताबिक विजया रानी को पता चल गया था कि उनको पार्टी से टिकट नहीं मिल पायेगा. इसलिए उन्होंने पार्टी से बगावत करके अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने आवास पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया. वहीं विजया रानी के निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है, क्योंकि विजया रानी की पकड़ शहर में अच्छी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पेशे से हैं डॉक्टर
बता दें कि विजया रानी पेशे से एक डॉक्टर हैं. अब यह कयास लगाया जा रहा है कि कि बीजेपी से बगावत करने के बाद छपरा सीट पर दिलचस्प लड़ाई देखनों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details