बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, 22 टीन नकली पाम ऑयल जब्त

नकली पाम ऑयल के साथ व्यवसाई को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

By

Published : Feb 2, 2019, 5:32 AM IST

छपरा: नकली सरसों तेल के दुकान में स्थानीय पुलिस के सहयोग से विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक के पास एक तेल की दुकान से इमामी कंपनी के नकली सरसों तेल के दर्जनों टीन को जब्त किया गया है.

नकली पाम ऑयल के साथ व्यवसाई को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है, शहर के मौना चौक के समीप पूजा स्टोर नामक तेलहन के थोक व्यवसायी के दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नगर थाना की पुलिस ने 22 टीना नकली पाम ऑयल के साथ एक व्यवसाई को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी करती विजिलेंस की टीम

नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित ने बताया कि आईपीआर विजिलेंस मुम्बई तथा आइ पी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दी जानकारी के आधार पर गुप्त रूप से छापेमारी की गई है, छापेमारी के दौरान इमामी कंपनी के बेस्ट चॉइस पाम ऑयल के 22 टीन जब्त किये गये हैं.

वहीं दूसरी ओर आइपी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी का कहना हैं कि हमलोग कम्पनी की ओर से पूरे देश में ग्राहक बन कर जांच करते रहते हैं इसी बीच हमने इस दुकान पर आकर जांच किया तो इमामी कम्पनी का हॉल मार्का नहीं मिला जिससके बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details