बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कामेश्वर सिंह के पेट्रोल पंप पर रेड, बोले JDU नेता- 'MP सिग्रीवाल के इशारे पर हो रही छापेमारी' - JDU leader in saran

बिहार के सारण में जदयू नेता कामेश्वर सिंह (JDU leader Kameshwar Singh) के पेट्रोल पंप पर निगरानी का छापा पड़ा है. इसे लेकर जदयू नेता ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर..

Chapra Latest News
Chapra Latest News

By

Published : Sep 15, 2021, 4:59 PM IST

सारण(छपरा):जदयू नेता कामेश्वर सिंह (JDU leader Kameshwar Singh) के चनचौरा स्थित पेट्रोल पंप पर विजिलेंस की छापेमारी की जा रही है. विजिलेंस के दिल्ली और कोलकाता के अधिकारी समेत कई सदस्य इस टीम में शामिल हैं. जदयू नेता ने इसके लिए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) को दोषी ठहराया है और कहा कि सांसद के इशारे पर ही ये छापेमारी हो रही है.

यह भी पढ़ें-BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मुझे जान का खतरा, JDU नेता बोले- स्कॉर्पियो लौटाने को कहा तो करने लगे प्रताड़ित

कामेश्वर सिंह मशरख के जदयू के नेता हैं और सांसद सिग्रीवाल के बेटे पर स्कॉर्पियो गाड़ी को जबरन ले जाने का आरोप लगाया था. बाद में पुलिस केस करने पर स्कॉर्पियो गाड़ी बेंगलुरु से बरामद करके छपरा लाई गई थी. जदयू नेता का कहना है कि सांसद उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करवा रहे हैं.

देखें वीडियो

जदयू नेता कामेश्वर सिंह के प्रतिष्ठान एसएस पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर निगरानी का छापा पड़ा है. इस पर जदयू नेता ने कहा कि किसी भी कीमत पर सिग्रीवाल को बख्शेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि सिग्रीवाल चाहे कुछ भी कर ले लेकिन उनके और उनके बेटे को हर हाल में स्कॉर्पियो चोरी के आरोप में जेल जाना पड़ेगा.

"ऊपर वाला मेरे साथ है और मैं पूरी तरह से सच्चा व्यक्ति हूं. लेकिन जिस तरह से मुझे सिग्रीवाल परेशान कर रहे हैं उसे मैं क्या भगवान भी माफ नहीं करेंगे."- कामेश्वर सिंह, जदयू नेता

गौरतलब है कि सिग्रीवाल और कामेश्वर सिंह काफी करीबी मित्र थे. सिग्रीवाल के लोकसभा चुनाव के दौरान कामेश्वर सिंह ने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीद कर उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए दी थी. लेकिन इसके बाद वह गाड़ी मांगने गये तो उन्हें गाड़ी नहीं मिली. बाद में कामेश्वर सिंह ने एफआईआर किया था. पुलिस ने गाड़ी बेंगलुरु में उनके बेटे के आवास के पास से बरामद की थी और उसे छपरा ले आई. उसके बाद पुलिस ने गाड़ी कामेश्वर सिंह को सौंप दिया था.

मालूम हो कि जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह ने पिछले महीने 22 अगस्त को सारण जिले के मशरक थाना में यह रिपोर्ट लिखवाई थी कि मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव स्थित उनके आवास से 20 लाख से ज्यादा रुपये की कीमती स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई है. जिसका नंबर बीआर 04 पीए 5356 है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 440/21 दर्ज कर एसआई अरूण प्रकाश को केस का आईओ बनाया और जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि बीजेपी सांसद के बेटे इस गाड़ी की सवारी कर रहे हैं. जांच जब आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि यह गाड़ी यहां बिहार में नहीं, बल्कि कर्नाटक में है.

यह भी पढ़ें-स्कॉर्पियो चोरी मामला: JDU नेता ने BJP सांसद का लिया नाम, कहा- नहीं हुई कार्रवाई तो दे देंगे जान

यह भी पढ़ें-सांसद फंड की अवैध निकासी मामले पर ADG का बयान- जल्द बचे अभियुक्तों की होगी गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details