बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः रिश्वत लेते रंगे हाथ दारोगा गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई

गिरफ्तार दारोगा केस डायरी पक्ष में लिखने के लिए 10 हजार की मांग कर रहा था. इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी गई जिसके बाद दारोगा को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार एसआई

By

Published : Sep 21, 2019, 12:04 AM IST

सारणःनिगरानी विभाग ने सारण के इसुआपुर थाने में पदस्थापित दारोगा अशोक कुमार सिंह को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दारोगा को निगरानी विभाग अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई है.

जानकारी के अनुसार इसुआपुर बाजार निवासी व टेंट व्यवसायी मनोज साह का पड़ोसियों के साथ मारपीट हुआ था. कांड संख्या 168/2019 मामले में दारोगा ने केस डायरी मनोज साह के पक्ष में लिखने की बात कही. इसके एवज में 10 हजार की मांग की गई. कुछ पैसे दो दिन पहले मनोज साह ने आरोपी दारोगा को दिए.

इसुआपुर थाना

मिठाई की दुकान से हुई गिरफ्तारी
हालांकि, मनोज साह ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी को दी. जिसके बाद निगरानी ने दारोगा को रिश्वत लेते हुए एक मिठाई की दुकान पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने दारोगा अशोक कुमार सिंह व शिकायतकर्ता मनोज साह को भी अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई.

जिले से हो चुकी है कई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई सरकारी कर्मचारियों को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. 8 जुलाई 2017 को जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश शर्मा को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. वहीं, 9 नवंबर 2017 को भेल्दी थाने में पदस्थापित दारोगा शहाबुद्दीन खां व मुंशी बैधनाथ यादव को लाल बालू के खेल में भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण निगरानी ने गिरफ्तार किया था. जबकि 01 मार्च 2019 को इसुआपुर प्रखंड में मनरेगा पीओ को 1 लाख रुपये लेते रंगे हाथों निगरानी ने गिरफ्तार किया था. भ्रष्टाचार के मामले में छपरा में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता जयनंदन कुमार, पत्राचार लिपिक सरोज कुमार, नगर पंचायत परसा के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप ठाकुर को रंगे हाथों निगरानी की टीम गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details