सारण (छपरा):बिहार के छपरा में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral Of Illegal Recovery From Students In Saran) हो रहा है. वीडियो सारण जिले के गरखा प्रखंड के रायपुरा स्कूल (Raipura School Video Viral) का बताया जा रहा है. यहां प्रैक्टिकल के नाम पर गेस्ट टीचर नंबर बढ़ाने के एवज में छात्र-छात्राओं से पैसे ले रहे थे. इसी क्रम में किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. जिसके बाद से यह वीडियो सारण में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सारण जिले के गरखा प्रखंड के रायपुरा स्कूल में फिजिक्स के प्रैक्टिकल में मनचाहे नंबर बढ़ाने के लिए फिजिक्स का गेस्ट टीचर (Physics Guest Teacher Viral Video) छात्र-छात्राओं से पैसे की वसूली कर रहे थे. अब इसका यह वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस तरह के मामले अक्सर आते हैं, जहां प्रैक्टिकल में मनचाहे नंबर दिलाने के लिए आए गेस्ट टीचर के अतिथि सत्कार के नाम पर कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं से प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर दिलवाने के नाम पर मनचाही राशि वसूल की जाती है.
वायरल हो रहे वीडियो में गेस्ट टीचर बकायदा कह रहे हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा नंबर आपको इस सब्जेक्ट में दे देंगे, इसके लिए वे एक निश्चित राशि भी ले रहे हैं. 30 सेकंड के इस वीडियो में गेस्ट टीचर बकायदा छात्र-छात्राओं के नाम लिख रहे हैं और राशि ले रहे हैं. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया है और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. यह गेस्ट टीचर रायपुरा हाई स्कूल में आए हुए हैं और इनका नाम राकेश कुमार सिंह बताया जाता है.
बात दें कि 30 नंबर के होने वाले साइंस के प्रैक्टिकल में ज्यादा से ज्यादा पैसा देने वालों को 30 में से 28 नंबर तक दिए जाते हैं. हालांकि यह बहुत पहले से चला आ रहा है. लेकिन अभी तक इसका वीडियो वायरल नहीं हुआ था. क्योंकि अब सबके यहां हाथों-हाथ कैमरा है. इसलिए पैसा दे देने और प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर दिलवाने का यह वीडियो वायरल हुआ है.