बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 में बिक रहा 10 किलो नेनुआ.. परेशान किसान सड़क पर फेंककर पैरों से रौंदा - Video of farmer trampling by throwing Nenua on road

छपरा (Chapra Latest News) में किसान द्वारा नेनुआ को सड़क पर फेंककर पैरों तले कुचलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में इसकी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि सब्जी का दाम कम मिलने से किसान नाराज था. पढ़ें पूरी खबर..

नेनुआ सड़क पर फेंकने का वीडियो वायरल
नेनुआ सड़क पर फेंकने का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 10, 2022, 9:00 PM IST

सारण(छपरा):बिहार के छपरा में अपने पैरों तले नेनुआ को मसलते किसान का वीडियो वायरल (Video of farmer trampling by throwing Nenua) हुआ है. वीडियो में किसान गुस्से में आकर सब्जी के दाम कम मिलने से लगातार नेनुआ को सड़क पर गिरा कर पैरों से मसलते दिख रहा है. इस दौरान आसपास बहुत से सब्जी वाले दुकान लगाए दिख रहे हैं. यह वायरल वीडियो छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरघट नामक स्थान का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO : देखिए किस तरह घायल बच्चे का इलाज करवाने बंदरिया पहुंच गयी डॉक्टर के पास

किसान का सब्जी फेंकते वीडियो वायरल: बताया जा रहा है कि इस बार नेनुआ की पैदावार अधिक हुई है, जिस कारण नेनुआ का सही भाव नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार 1 रुपये प्रति किलो नेनुआ बिक रहा है. जिससे किसान नाराज हैं. एक किसान तो अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सड़क पर सभी नेनुआ को फेंककर पैरों तले कुचल रहा है. इस दौरान वहां उपस्थित कुछ लोग किसान को इस काम के लिए मना भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसको करने के लिए एक साथ ही कह रहे हैं और वह एक दो टोकरी नहीं वहां रखी सभी नेनुआ की टोकरी को बारी-बारी से सड़क पर फैला रहा है और उसे कुचल रहा है.

उचित दाम नहीं मिलने से किसान परेशान:सड़क पर नेनुआ फेंककर पैरों से मसलते ये वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, किसानों के उसके फसल के दाम नहीं मिलने से किसानों में मायूसी है. या यूं कह की ज्यादा पैदावार हो जाने से किसानों को उसका सही और उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. इसलिए इस किसान द्वारा इस तरह की हरकत की गई है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details