सारण (छपरा):बिहार के सारण जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनोज कुमार अग्रवाल की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मढ़ौरा प्रखंड (Marhaura Block) के बीडीओ एक बुजुर्ग क्लर्क की सरेआम पिटाई करते नजर आ रहे हैं. घायल बुजुर्ग की पहचान तरैया प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मी मढ़ौरा के मिर्जापुर निवासी मंजूर आलम के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -VIRAL VIDEO: हंगामे के बाद उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बात दें कि इस मारपीट की घटना में बुजुर्ग क्लर्क गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. उसे पुलिसकर्मी ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, घायल मंजूर आलम ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है. इस बीच मामले की सूचना के बाद क्लर्क मंजूर आलम के समर्थक मढौरा थाने पहुंचे और आरोपी बीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे.
वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में मंजूर आलम ने बताया कि अपने बेटे शमीम अख्तर के बीडीसी पद पर नामांकन के लिए पहुंचा था. बेटे के नामांकन के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का भी नामांकन था. लेकिन कहा गया कि नामांकन का समय खत्म हो गया. इस पर नामांकन कराने आए लोगों ने कहा कि 4 बजे तक जो अंदर आ गया है, उसका नामांकन होना चाहिए. तभी बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल से कुछ कहासूनी हो गयी. इससे नाराज बीडीओ ने हाथापाई शुरू कर दी, जिसमें बुरी तरह से जख्मी हो गए. हाथापाई में मोटरसाइकिल पर गिर जाने से सिर फट गया.