सारण: बिहार के छपरा (Crime in Chapra) में सब्जी बेचने वाले की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई. मामला मरहौरा थाना क्षेत्र के लेरूआ तख्त गांव का है. हीरा नाम के किसान अपने खेत से करेला तोड़कर बाजार के लिए जाने वाले थे. इसी बीच आवरी गांव निवासी परवेज आलम उनके बोरे से करेला लेकर भाग गया. पीछा करने पर हीरा आरोपी के घर पहुंचे और पैसा मांगने लगे. लेकिन आरोपी ने देने से इंकार कर दिया. उल्टा लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें- किराना दुकानदार के सीने में बदमाशों ने उतार दी गोली, घटनास्थल पर ही मौत
पिटाई से सब्जी विक्रेता अचेत हो गया. उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां किसानों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद से हीरा सिंह के घर में माहौल गमगीन हो गया है. हीरा सिंह के 3 बेटे हैं. दो की मौत बीमारी के चलते हो गई. दूसरा बेटा बिहार के बाहर जाकर मजदूरी करता है.