बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JPU के कुलपति ने रामजयपाल कॉलेज में किया औचक निरीक्षण, प्राचार्य के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश - Bihar News

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई रामजयपाल कॉलेज में लैंग्वेज लैब लगाने को लेकर करोड़ों का घोटाला हुआ है.

कुलपति प्रो हरिकेश सिंह

By

Published : May 29, 2019, 9:12 PM IST

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने रामजयपाल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इससे वहां के कर्मियों में हड़कंप मच गया. इसको लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने बताया कि इस कॉलेज में अनियमितता से सम्बंधित कागजों की हेराफेरी करने की सूचना मिली थी.

प्रो हरिकेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था. इसके बाद सभी अंगीभूत कॉलेजों को 29 मई को छुट्टी दी गई थी. लेकिन यहां छुट्टी के दिनों में एक घोटाले से सम्बंधित कागजों की हेराफेरी की जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवास से रामजयपाल कॉलेज में पैदल पहुंच गया.

कुलपति प्रो हरिकेश सिंह

छुट्टी के दिन कॉलेज खोला गया था
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज के मुख्य गेट पर पहुंचते ही गार्ड ने इशारा कर कुछ कर्मचारियों को यहां से भगा दिया. लेकिन यहां प्रभारी प्राचार्य प्रो कपिलदेव सिंह सहित दो अन्य लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इनसे लिखित रूप में आवेदन लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

लैंग्वेज लैब के नाम पर हुआ है घोटाला
बता दें कि इस विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई रामजयपाल कॉलेज में लैंग्वेज लैब लगाने को लेकर करोड़ों का घोटाला हुआ है. इस मामले में कुलपति ने प्राचार्य सिद्धार्थ शंकर सहित दो अन्य सहायकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके बाद भी कॉलेज परिसर में कॉलेज के प्रभारी और कर्मचारी कॉलेज में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details