बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव का मौसम आते ही जातीय सम्मेलन का दौर शुरू, वैश्य समाज ने की NDA से ज्यादा सीटों की मांग - Vaishya society demanded more seats to NDA

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वैश्य समाज ने भी एनडीए से अपनी शर्ते रखनी शुरू कर दी है. वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि बिहार में उनकी आबादी 22 फीसदी है. इस स्थिति में उन लोगों को 50 से 60 सीटें दी जाएं.

अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन
अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन

By

Published : Aug 31, 2020, 1:05 PM IST

छपराः बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच जातीय सम्मेलन का दौर भी शुरू हो चुका है. चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए छपरा में अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता और वर्तमान बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता ने भी भाग लिया. एक प्रश्न के जबाब में डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि चुनावी समय में जातीय भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है. जहां पर आप की आबादी है, वहीं पर आप सक्षम है और टिकट की दावेदारी कर सकते हैं.

सम्मेलन में शामिल लोग

'बिहार में वैश्य समाज की आबादी 22 फीसदी'
वहीं, सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज बिहार में हमारी आबादी 22 फीसदी है. इसलिए मैं एनडीए से आग्रह करता हूं कि इस स्थिति में हमारे समाज के लोगों को 50 से 60 सीट दिया जाए. ताकि वैश्य समाज के लोगों को उनका उचित प्रतिनिधित्व मिल सके.

जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार में कई विधानसभा क्षेत्र है, जहां हमारी आबादी का अनुपात काफी ज्यादा है. हमें उन क्षेत्रों में व्याप्क जनाधार प्राप्त है. हमारे समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाये जाने से एनडीए को काफी फायदा होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'वैश्य बाहुल्य क्षेत्रों में मिले ज्यादा टिकट'
वहीं, इस सम्मेलन में भाग लेते हुए छपरा से भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि हमारी एनडीए सरकार से यह गुजारिश है कि छपरा जिला में हमारी आबादी बहुत अच्छी है. इसलिए छपरा के सभी वैश्य बाहुल्य क्षेत्रों से वैश्य समाज के लोगों को ही टिकट दिया जाए. छपरा से मैं पिछली बार भी विधायक था और वर्तमान में भी विधायक हूं आगे भी चाहूंगा की मुझे ही यहां की जनता चुनकर विधानसभा भेजे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details