बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: बनियापुर रेफरल अस्पताल में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया कोरोना टीका - बनियापुर में कोरोना टीकाकरण

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. बिहार में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 60 प्रतिशत और दूसरे दिन 50 प्रतिशत टीकाकरण हुआ. इसी क्रम में बनियापुर रेफरल अस्पताल में पहले चरण में 100 से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई.

टीकाकरण की शुरुआत
टीकाकरण की शुरुआत

By

Published : Jan 28, 2021, 6:52 PM IST

सारण(बनियापुर): जिले के बनियापुर रेफरल अस्पताल में पहले चरण में 100 से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीनदी गई. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग और सीडीपीओ कार्यालय से जुड़े 150 कर्मियों का चयन किया गया था. जिनमें 100 से अधिक कर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया है. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह और चिकित्सा प्रभारी डॉ. एपी गुप्ता ने फीता काटकर टीकाकरण की शुरुआत की.

टीकाकरण की शुरुआत

'यह वैक्सीन कोविशील्ड है, जो सीरम इंस्चिट्यूट ऑफ पूणे से निर्मित है. यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. ऐसे में सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की गई है. वैक्सीन लेने से किसी भी तरह का खतरा नहीं है. टीकाकरण करवाकर ही हम कोरोना से अपने को और संपर्क में रहने वाले सभी को संक्रमण से बचा सकते हैं.'- डॉ. एपी गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी

ये भी पढ़ें-राजस्व एवं भूमि विभाग में बंपर बहाली, इन पदों पर है वैकेंसी

वहीं, इस मौके पर मौजूद बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अस्पताल पहुंचकर टीकाकरण में सहभागिता करें. उन्होंने बताया कि देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. बिहार में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 60 प्रतिशत और दूसरे दिन 50 प्रतिशत टीकाकरण हुआ. पहले 2 दिनों में 33000 से ज्यादा लोगों ने टीका लेने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details