छपरा:बिहार के छपरा में महावीरी अखाड़े के जुलूस में जमकर मारपीट (Uproar over dance of bar bala in chapra) हुई और कुर्सियां चलाई गईं. ईशुआपुर में महावीरी अखाड़े के जुलूस के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जमकर हंगामा हुआ. बार बालाएंस्टेज पर डांस कर रहीं थीं. उसी दौरान कुछ मनचले स्टेज पर चढ़कर उनसे बदतमीजी करने लगे. युवक शराब के नशे में बताए जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बार बालाओं से किस मांगने लगे. इसके बाद जमकर हंगामा बरपा.
पढ़ें- गोपालगंज में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, 2000 अज्ञात लोगों पर FIR
छपरा में महावीरी अखाड़ा मेले में हंगामा : महावीरी अखाड़े (Mahaviri Akhara fair in chapra) में हंगामे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल(chapra viral video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो गुट आपस में भिड़ गए हैं. एक-दूसरे पर लात घूंसें और थप्पड़ों की बरसात की जा रही है. लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकते देखे जा सकते हैं. इस दौरान बार बालाएं मंच से भागती भी नजर आ रही हैं. वहीं लोगों को काबू में करने में पुलिस के पसीने छूट गए.
मनचलों ने बार बालाओं से मांगा किस.. की बदतमीजी:मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि मनचले युवका बार बालाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे और उनसे किस (चुम्बन) की डिमांड कर रहे थे. बदतमीजी करते हुए मनचले मंच पर चढ़ गए. इसी विवाद में जमकर मारपीट और कुर्सियां चली. हालांकि पुलिस ने बाद में इसमें बीच बचाव कर कई लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं मारपीट की इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं.
ताक पर नियम: घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है. इस तरह की स्थिति से पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में हैं. दरअसल आर्केस्ट्रा और डीजे में रोक के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पूजा कमेटी तमाम चीजों को दरकिनार कर बार बालाओं के डांस का आयोजन कराती है. वहीं पुलिस प्रशासन मूक दर्शक की भूमिका में नजर आती है.