छपरा: बिहार के सारण में जनता दल यूनाइटेड की बैठक (JDU Party Meeting In Saran) हुई. लेकिन मीटिंग में उस समय काफी हंगामा और बवाल शुरू (Uproar In JDU Meeting In Saran) हो गया, जब प्रखंड अध्यक्षों ने विधान पार्षद पद के प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव का जमकर विरोध शुरू कर दिया. दरअसल जेडीयू की बैठक में जैसे ही शुरू हुई, सभी प्रखंड अध्यक्षों ने एक-एक कर के खड़े हो गए और वर्तमान विधान पार्षद और उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव का विरोध करने लगे. काफी देर हंगामे की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़ें-मकेर पहुंचे एमएलसी सच्चिदानंद राय पीड़ित परिवार को 50-50 हजार सहायता देने की घोषणा
सारण में JDU की बैठक में हंगामा : मिली जानकारी के अनुसार हंगामे के बाद जदयू के वरीय नेता मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, बैजनाथ प्रसाद विकल और सारण जिला जेडीयू अध्यक्ष मुरारी सिंह ने सभी प्रखण्ड प्रभारी को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. उसके बाद बैठक शुरू हुई, इस मामले में जब विधान पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- 'लोकतंत्र में अपनी बात कहने को सभी को अधिकार है और कोई मेरा विरोध नहीं हुआ है. लोगों ने अपनी बात कही है.'