छपरा: जिले में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शुक्रवार को 'समझो समझाओ और देश बचाओ' यात्रा के दौरान पहुंचे. छपरा स्थित अम्बेडकर स्मारक भवन उन्होंने एक जनसभा को संबोधन किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही.
उपेन्द्र कुशवाहा केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम और गृहमंत्री लाखों गरीब दलितों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का वोटिंग अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं. इसकों बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुये कहा कि मनुवादी सोच के वजह से आज पूरा देश जल रहा है. सीएए और एनआरसी एक काला कानून है.