सारण: बिहार के छपरा में उपेन्द्र कुशवाहा की 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' पहुंची. उपेन्द्र कुशवाहा ने अमनौर प्रखंड के रेपुरा में नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 2005 के पहले की सत्ता को याद दिलाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अब वह बिहार को जंगलराज की तरफ वापस जाने नहीं देंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए जो काम किया गया है, उसको फिर से एक बार जनादेश के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. छपरा में कार्यकर्ताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें चांदी का मुकुट भी पहनाया.
बिहार को नया बिहार बनाना है: क्योंकि बिहार को जंगलराज नहीं बल्कि नया बिहार बनाना है. इसके लिए वे लगातार काम करेंगे सभी का साथ और सहयोग की भी उन्होंने अपील की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्तिगत सुख सुविधाओं के लिए नहीं होती. जनता के सुख-सुविधा के लिए होती है. अगर राजनीतिक व्यक्तिगत सुख सुविधा के लिए होती है तो ऐसी राजनीति करना मेरे लिए संभव नहीं है. मैंने ऐसी राजनीति को बिना एक क्षण की देरी किए लात मारकर दूर कर दिया है. संघर्ष का रास्ता फिर से अख्तियार कर लिया है.